स्कूलों में पढ़ने वाले आठ बच्चों में कोरोना की पुष्टि बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल

स्कूलों में पढ़ने वाले आठ बच्चों में कोरोना की पुष्टि बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल

PPN NEWS

नोएडा

Report- Vikram Pandey

स्कूलों में पढ़ने वाले आठ बच्चों में कोरोना की पुष्टि बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल,

--डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश


एन.सी.आर में बच्चों में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। नोएडा खेतान स्कूल में सोमवार को 13 बच्चों में संक्रमण की बात सामने आने के बाद अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले आठ बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। डीएम ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है। सीएमओ ने स्कूल में सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी है। इस समय संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।



स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से आठ मरीजों की आयु 18 वर्ष से कम है। दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेवीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल के एक-एक बच्चे सहित अन्य स्कूलों के कुल आठ बच्चों के पाजिटिव होने की पुष्टि की है। जिला सर्विलांस अधिकारी मनोज कुशवाहा का कहना है कि कोरोना जांच रिपोर्ट में आठ स्कूली बच्चे भी हैं। इनमें से दो बच्चों ने टीका लिया है। वहीं जो छात्र पाजिटिव हैं, उनको ट्रैक किया जा रहा है।


ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। कई सोशल मीडिया पोस्ट में यह दावा किया गया कि नए मिले संक्रमित डीपीएस, सेक्टर-22 समरविल, सेक्टर-119 द मिलेनियम स्कूल व सेक्टर-135 श्रीराम मिलेनियम स्कूल, सेक्टर-132 जेबीएम स्कूल से हैं। श्रीराम मिलेनियम व जेबीएम ने किसी मामले से इनकार किया है। वहीं, द मिलेनियम के एडमिन विशुद्ध मिश्रा ने बताया कि उनके यहां किसी बच्चे के संक्रमित होने की कोई घटना अभी तक स्कूल प्रबंधन के संज्ञान में नहीं है।


स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। इसको लेकर डीएम ने भी शाम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए है। डीएम  सुहास एलवाई ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने पाए। इसके लिए बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच करायी जाए। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच बढ़ायी जाए। स्कूलों में कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय कर स्कूलों को सही तरीके से सेनेटाइज भी कराया जाए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *