न कोई जाच और न ही कोई फिकर

न कोई जाच और न ही कोई फिकर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

न कोई जाच और न ही कोई फिकर 

रिपोर्ट अरविन्द मौर्या

हरदोई, जनपद में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी श्रमिक बिना जाँच कराए पहुंचे अपने गांव व घर।थाना बेहटागोकुल के कुँवरा पुर गांव व अन्य आस पास गाँवो में ट्रकों से बैठकर प्रवासी श्रमिको का आना शुरू।दो दिन में गुजरात और हरियाणा से आये क़रीबन पचास श्रमिक घरों में लगे रहने।

ऐसे ही अहमदाबाद से आये क़रीबन 20 प्रवासी श्रमिक पहुंचे थाना लोनार के लोनार व बरबन गांव।

जम्मू से आये 40 लोग प्राइवेट बस से आये हरदोई थाना पिहानी के बिजगवाँ इलाके में बिना जाँच के पहुंचे सीएसएन कालेज में जाने पर नही की गई उनकी जांच ।थाना सुरसा के असौली गांव में भी क़रीबन 10 आये प्रवासी श्रमिक ।

रोडवेज अड्डे पर सैकड़ो प्रवासी श्रमिको का लग रहा है जमावड़ा।उड़ाई जा रही सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां नही की जा रही कोई जाँच। गांव वालों के द्वारा घर न जाने के लिए मना करने पर भी नही माने श्रमिक गए घर।घरों में रह रहे है श्रमिक।

गांव वालो में चिंता व भय व्याप्त।कर रहे है मीडिया को सूचित।खतरा बढ़ने पर बरती जा रही है लापरवाही।हालात यही रहे तो बढ़ सकता है जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो का ग्राफ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *