चोरों ने उड़ाई अधिवक्ता की बाइक, मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
17.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने उड़ाई अधिवक्ता की बाइक,मुकदमा दर्ज
घर के दरवाजे पर खड़ी अधिवक्ता की बाइक अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया। घटना को लेकर पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर लालगंज कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की रात अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के असैनापुर गांव निवासी राममोहन सिंह लालगंज तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हैं। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह दिसंबर को उनकी बाइक दरवाजे पर खड़ी थी। जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ गुरूवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments