बाबागंज के लोग डग्गामार वाहनों से करते हैं असुरक्षित सफर, सरकारी बस सेवा न होने का दंश झेल रहे हैं बाबागंज के लोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 09:06
- 686

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा गंज के लोग डग्गामार वाहनों से करते हैं असुरक्षित सफर,सरकारी बस सेवा न होने का दंश झेल रहे है बाबा गंज के लोग
लोकसभा संसदीय क्षेत्र कौशांबी अन्तर्गत बाबागंज विकास खंड , नेवादा खुर्द ग्राम सभा में है। बाबागंज ब्लाक क्षेत्र में कुल 72ग्राम सभाएँ हैं, बाबागंज मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पशु चिकित्सालय भी है, भारतीय स्टेट बैंक ,जिलासहकारी बैंक, साधन सहकारी समिति है जिनमें लगभग दो सौ कर्मचारी अधिकारी प्रति कार्य दिवश में डियुटी करने बाहर से आते हैं, लेकिन एक भी सरकारी बस इस स्थान तक पहुंचने के लिए नहीं चलती जबकि लखनऊ से इलाहाबाद वाया राय बरेली, सलवन ,बाबागंज, हीरा गंज लालगोपालगंज एक दम सीधा मार्ग है ।ब्लाक क्षेत्र के बहत्तर ग्राम सभाओं के आम जनमानस को मजबूरी में प्राइवेट खटारा जीपो ,टेपों मे भेड़ बकरियों की तरह ठूंस कर भरा जाता है और लोगों को मजबूरी में सफर करना पड़ता है।आखिर सुरक्षित सीटों से चुने गए जनप्रतिनिधि अपनी जनता का सफर कब सुरक्षित करेंगे।क्षेत्रीय लोगों ने बाबा गंज से रोड वेज बसों के चलाने की मांग किया है।
Comments