मां नायर देवी धाम में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 October, 2020 16:44
- 575

प्रतापगढ
25.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मां नायर देवी धाम में हुआ भव्य भंडारे का आयोजन
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विकास क्षेत्र की प्रमुख बाज़ार हीरागंज में नायर देवी मंदिर स्थित है। मंदिर मां नायर देवी को समर्पित है। जहां माँ से मांगी गई मुरादें पूरी होने पर यहां दुरदुरइया का भी आयोजन महिलाओं द्वारा किया जाता है। हर गुरुवार यह मेला लगता है। वहीं माँ नायर देवी धाम पर नवरात्र की नवमीं पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जहां पर सैकड़ों कन्याएं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है। इसी कड़ी में इस बार फिर नवमी के पुनीत अवसर पर बिगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माँ नायर देवी धाम में ओंकार सेवा संस्थान की तरफ से विशाल कन्या भोजन का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष चन्द्र कांत मिश्र उर्फ गप्पू गाना ने धाम में आई हुई कन्याओं का भोजन प्रसाद, फलाहार, दक्षिणा आदि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सन्दीप त्रिपाठी, प्रभाकर नाथ पांडेय, सन्दीप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments