पीलीभीत: नवागत जिलाधिकारी पीलीभीत ने कार्यभार किया ग्रहण

पीलीभीत न्यूज
नवागत जिलाधिकारी पीलीभीत ने कार्यभार किया ग्रहण
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
पीलीभीत । नवागत ज़िलाधिकारी पीलीभीत पुलकित खरे ने कोषागार पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। साथ ही सरकारी कार्यालयों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि काम कागजों पर नहीं बल्कि जमीनी रूप में दिखेंगे। ऐसा विश्वास दिलाता हूं।
सबसे पहले महामारी से निपटना मेरी प्राथमिकता में है। नवागत जिलाधिकारी पुलकित खरे वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा गाजियाबाद और दिल्ली में हुई है।
मूलत: सुल्तानपुर के श्री खरे उप्र काडर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम अलीगढ़, सीडीओ शाहजहांपुर, सीडीओ बनारस, बनारस विकास प्राधिकरण में भी रहे हैं। वर्ष 2017 में बतौर डीएम हरदोई में कार्यभार संभाला। नवागत डीएम खरे ने प्रेस वार्ता में बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप काम किया जाएगा।
अफ़सर फील्ड में उतर कर काम करेंगे। यह भी समीक्षा की जाएगी कि जनपद किस योजना में किस स्थान पर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना बहुत बड़ी चुनौती है। इसे टीम भावना से मिलकर जीता जाएगा। कोविड के जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा।
कंट्रोल रूम से कॉल की जा रही अथवा नहीं। यदि कहीं कोई चूक हैं तो इसे देखेंगे। एल1 की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाएगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण में व्योम सॉफ्टवेयर लागू करने वाले डीएम ने बताया कि यहां भी प्रयास करेंगे।
किसी भी सरकारी विभाग में 3 दिन से ज्यादा फाइल नहीं रुकेगी। गोशाला की स्थितियों की मॉनीटरिंग करने का भरोसा दिलाया। साथ ही बाढ़ को बेहतर ढंग से निपटेंगे। बाढ़ चौकियां गोताखोर, नाव, विस्थापितों के लिए इंतजाम इस पर भी देखा जाएगा।
नजूल की जमीन पर बने तालाबों पर अवैध कब्जों को हटवाएंगे। इस मौके पर एडीएम न्यायिक देवेंद्र प्रताप मिश्र, एडीएम अतुल सिंह, एसडीएम सदर अविनाश चंद्र समेत वरिष्ठ कोषाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Comments