नाव की रखवाली करने गए मछुवारों को बंधक बना कर मांगी 100000 एक लाख की फिरौती ।
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 1 August, 2020 23:00
- 2002

ब्रेकिंग कौशाम्बी
प्रकाश प्रभाव
नाव की रखवाली करने गए मछुवारों को बंधक बना कर मांगी 100000 एक लाख की फिरौती ।
फिरौती पहुंचने से पहले पहुंची पुलिस
मामला कौशाम्बी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा गढ़वा के मछुवारे यमुना नदी पर अपनी नाव की रखवाली करने किनारे गए थे लेकिन पहले से धाक लगाए बैठे गुंडे किस्म के डकैत अशोक कुमार उर्फ अवधेसनिवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी, रोहित निवासी खोपा थाना सराय अकिल , रामनरेश पुत्र भोंडाल निवासी बरवार थाना मऊ , बचानी लाल पुत्र थुगुला निवासी बरवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने राजनारायण पुत्र विशाल , नावरोत्तम पुत्र विशाल , रामजश पुत्र लल्लू , सुनील कुमार पुत्र विशाल , करन पुत्र अर्जुन निवासी बड़ा गढ़वा कोसम इनाम थाना कौशाम्बी के मछुवारों को बंधक बनाकर मारा पीटा और 20000 प्रति महीने की वसूली की मांग की मौके पर पहुचे कौशाम्बी थाना पुलिस बल थाने ला कर उचित कार्यवाही करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा ।
Comments