महिला हिंसा समाज के लिए अभिशाप --नसीम अंसारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 16:49
- 634

प्रतापगढ़
26. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
महिला हिंसा समाज के लिए अभिशाप- नसीम अंसारी
प्रतापगढ़ जिला प्रोबेशन कार्यालय पर "तरुण चेतना" व "सहयोग लखनऊ" द्वारा मित्र "एक साथ अभियान" के अंतर्गत जेण्डर हब समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा ने कहा कि महिलाओं पर हिंसा, उत्पीड़न करना कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व लड़कियों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। महिला हिंसा के विरोध में आवाज़ उठाना जरूरी है। जेण्डर हब समन्वय समिति के माध्यम से अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की निगरानी होनी चाहिए। तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने जेण्डर हब के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं व किशोरियों के उत्पीड़न को रोकने और उन्हें समय पर न्याय दिलाने के लिए जेण्डर हब समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी अभय शुक्ला, महिला कल्याण अधिकारी जया यादव, आसरा फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनिया, चाइल्डलाइन के सेन्टर कोडिनेटर कृष्ण कान्त राय, मैसवा मैन हकीम अंसारी, जिला समन्वयक प्रिया जायसवाल, वन्दना शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।i
Comments