कोरोना कॉल में तरुण चेतना द्वारा की जा रही गरीबों की सेवा अतुलनीय --नसीम अंसारी

कोरोना कॉल में तरुण चेतना द्वारा की जा रही गरीबों की सेवा अतुलनीय --नसीम अंसारी

प्रतापगढ


24.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


कोरोना काल में "तरुण चेतना" द्वारा की जा रही गरीबों की सेवा अतुलनीय---नसीम अंसारी



प्रतापगढ़ में करोना जैसे महामारी के कारण लाकडाउन में अपना रोजगार खो चुके गरीबों की जो सेवा तरुण चेतना कर रही है वह अतुलनीय है। संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है जिसका हमारी ग्राम पंचायत स्वागत करती है। उक्त बातें आज -24 अक्टूबर 2020 को तरुण चेतना संस्था द्वारा असंगठित व गरीब परिवारों को राशन सामग्री के वितरण के दौरान मरियमपुर, श्रीनाथपुर, कंजा, बेला, रामपुर, चिंतामणि पुर, सरसतपुर ,शर्मा, विकासखंड पट्टी में तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से वितरित इस किट में दैनिक उपयोग की राशन सामग्री त्योहारों के इस खर्चीले मौसम के गरीबों के चेहरे पर जरूर मुस्कान लाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक संतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों ने अपना रोजगार खोया है। जिसके लिए नीति आयोग की अपील पर तरुण चेतना संस्था द्वारा जीव दया फाउंडेशन की मदद से कुल 250 परिवारों को सामग्री का वितरण किया जाना है , जिसमें प्रति परिवार 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 01 किलो अरहर दाल, 01 किलो चना दाल, 01लीटर रिफायिंड तेल, 01 किलो चीनी, 01 किलो नमक, 500 ग्राम सोयाबीन, 100 ग्राम हल्दी पाउडर. 100 ग्राम मिर्चा पाउडर व 05 किलो आलू दिया जा रहा है। कार्यक्रम मास्क व 02 गज की दूरी वाले सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा लोगों से उपलब्ध सेनेटाइजर द्वारा हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन के सदस्य हकीम अंसारी, राकेश गिरि, बृजलाल, अनीता, कलावती, शकुंतला सहित वालंटियर निशा परवीन, आजादआलम आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *