पुलिस समय रहते ठोस कदम न उठाया तो हो सकती है घटना की पुनरावृत्ति
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 17:19
- 546

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस समय रहते न उठाया ठोस कदम तो हो सकती है घटना की पुनरावृत्ति।
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के के उसरापुर गावँ में रास्ते के विवाद को लेकर 19-11-2019 को दो पक्षो में मारपीट हो गयी थी।इस घटना में एक पक्ष के एक युवक की जान चली गयी थी।हत्या के आरोप में दूसरे पक्ष के लोग सात माह बाद जेल से छूट कर घर गए तो उसके घर के खिड़की दरवाजे टूटे थे और घर मे रखे समान गायब मिले।हत्यारोपियों को घर आये देख दूसरे पक्ष के लोग आमादा फौजदारी हो गए।तब से जेल से छूटे गुप्ता परिवार के लोग घुमंतू जीवन व्यतीत कर रहे है।अपने घर मे रहने के लिए गुप्ता परिवार आलाधिकारियों से फरियाद कर करके थक गया है।सीएम पोर्टल पर शिकायत करने के साथ ही गुप्ता परिवार एसपी अनुराग आर्य से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाया तो गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने उसे सलाह दिया कि पहले तुम लोग अकेले घर जाओ।जब विरोधी घर मे रहने न दे तब 112 नम्बर डायल करके सूचना देना।पुलिस के सलाह पर गुप्ता परिवार जब अपने घर रहने के लिए पहुँचा तब विरोधी पक्ष की महिलाएं व पुरुष उन्हें दौड़ा लिए।गुप्ता पक्ष की सूचना पर डायल 112 पहुचा और दोनों पक्षो को थाने चलने के लिए बोला तो गुप्ता पक्ष के लोग थाने चले गए किन्तु दूसरा पक्ष थाने नही गया।इस मामले में समय रहते पुलिस कोई ठोस कदम न उठाया तो पिछले बार की तरह अप्रिय घटना होने से कोई रोक नही पायेगा।
Comments