मूरतगंज पुलिस एक चोरी का खुलासा कर किया खानापूर्ति, एक को भेजा जेल

Prakash Prabhaw News
मूरतगंज पुलिस एक चोरी का खुलासा कर किया खानापूर्ति, एक को भेजा जेल
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी पुलिस गत सप्ताह हुए कई चोरी में एक चोरी का खुलासा कर वाहवाही लूटने में मस्त हैं। वही चोरों ने चोरी के सामानों को बेच कर ऐशो आराम से घूम रहे हैं। मजे की बात यह है कि चोरी का सामान खरीदने वालों को तो पुलिस पकड़ कर ले गई और सामान भी बरामद कर लिया लेकिन कुछ बिचौलियों के लामबंद होने से ये सभी लोग छूट गए छुटे हुए चोरों के सहयोगियों से मोटी रकम की डील से इन्कार नहीं किया जा सकता हैं, जो जांच का विषय हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूरतगंज बाजार के कसिया रोड में स्थित कुमार डेंटल क्लीनिक में हजारों की हुई चोरी का खुलासा करकेे मूरतगंज चौकी पुलिस अपने आप को लकीर की फ़क़ीर साबित कर दिया है।
Comments