विजिलेंस टीम ने पकड़ी बिजली चोरी, दर्ज हुई रिपोर्ट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 September, 2020 16:11
- 1135

प्रतापगढ़
22. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विजिलेंस टीम ने पकड़ी बिजली चोरी ,दर्ज हुई रिपोर्ट।
विद्युत विभाग के विजिलेंस प्रभारी लालजी वर्मा, जे0ई0 शिव प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल एन बी मिश्रा, हेड कांस्टेबल रविकांत दूबे, हेड कांस्टेबल राज नारायण आदि के साथ प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी विधानसभा क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ने हेतु अनेक गांवों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अनेक लोग विद्युत चोरी में रंगे हाथ पकड़े गए।जिसमें राम कृपाल पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी ग्राम गंगेटी थाना कंधई,जनपद प्रतापगढ़ श्रीमती रेखा देवी पत्नी कमलेश कुमार, श्रीमती शिवकुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी नेवरा पाल बस्ती मधुपुर थाना कढ़ाई जनपद प्रतापगढ़ घरेलू बिजली चोरी में तथा चंद्रपाल चौहान पुत्र रामअवतार चौहान निवासी नेवरा पाल बस्ती मधुपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ एवं नीरज कुमार तिवारी पुत्र स्वामीनाथ तिवारी निवासी सराय जमुआरी थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ बिजली चोरी से ट्यूबवेल चलाने तथा कल्लू राम विश्वकर्मा पुत्र रामभरोस विश्वकर्मा निवासी सराय गुलामी थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ चोरी से आटा चक्की चलाने में पकड़े गए जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है उक्त जानकारी विजिलेंस प्रभारी लालजी वर्मा ने दी।
Comments