मोटर साईकिल चोरी की एफआईआर लिखने में पुलिस कर रही है आनाकानी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2020 16:37
- 968

प्रतापगढ़
21. 08. 2020
रिपोर्ट -मो. हसनैन हाशमी
मोटर साईकिल चोरी की एफआईआर लिखने में पुलिस कर रही है आनाकानी ।
घटना 11. 08. 2020 समय लगभग 1:00 बजे मदर हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में मोटरसाइकिल से मरीज दिखाने गए प्रमोद कुमार अपनी पत्नी रेखा देवी यादव का इलाज कराने गये थे।तभी प्रमोद की मोटर साईकिल HF DELUXE नंबर UP72 AA2004 हुई चोरी।
आनन-फानन में प्रार्थी प्रमोद कुमार पुलिस चौकी दहिलामऊ में दी सुचना ।पुलिस चौकी दहिलामऊ मौके पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई पूरा करके चली गई वापस।प्रार्थी को कोई आश्वासन न मिलने पर तहरीर लेकर पहुंचा कोतवाली नगर प्रतापगढ़।चोरी हुई मोटरसाइकिल की प्रार्थी आज तक नहीं करा पाया एफआईआर कोतवाली प्रभारी प्रतापगढ़ प्रवीण कुशवाहा एफआईआर के लिए प्रार्थी को दौड़ा रहे हैं थाने।
प्रार्थी ने बताया कोतवाली प्रतापगढ़ में एफआईआर के लिए कंप्यूटर बाबू नन्हे लाल मांग रहे रूपये । कब होगी खाकी वर्दी पर कठोर कार्रवाई, पीड़ित से ही कोतवाली प्रतापगढ़ के कंप्यूटर बाबू नन्हें लाल मांग रहे रूपये ।
Comments