मारपीट करने के मामले में 08 लोग गिरफ्तार ।

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
मारपीट करने के मामले में 08 रफ्ता गिरफ्तार ।
-------------------------
कल दिनांक 18.08.2020 को थानाक्षेत्र संग्रामगढ़ के ग्राम मुराईन का पुरवा में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के वीरेन्द्र पुत्र छेदीलाल आदि 11 व्यक्ति व कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गांव के ही राम आसरे सरोज को लाठी-डण्डा व फावड़ा आदि से मारपीट कर घायल कर दिया गया था, इस सम्बन्ध में पीड़ित राम आसरे सरोज की पत्नी जानकी देवी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/20 धारा 147, 307, 308, 323, 504, 506 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनका विवरण निम्नवत् है।गिरफ्तार अभियुक्त--1. वीरेन्द्र पुत्र छेदीलाल निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।2. राजेश पुत्र शिवलाल निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़। 3. भोला उर्फ राहुल पुत्र रामलाल निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़। 4. कंधई पुत्र चन्द्रपाल निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।5. अर्जुन पुत्र किशोरी निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।6. सोनू पुत्र हरि निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़। 7. राम नरेश पुत्र बचई निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।8. बृजेश पुत्र राधेश्याम निवासी मुराईन का पुरवा थाना संग्रामगढ़, जनपद प्रतापगढ़।
Comments