सांसदों एवं विधायकों को 14 सूत्रीय मांगपत्र सौंपेंगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ

सांसदों एवं विधायकों को 14 सूत्रीय मांगपत्र सौंपेंगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ

प्रतापगढ


18.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



सांसदों एवं विधायकों को 14 सूत्रीय मांगपत्र सौंपेगा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ।



देशभर के संपादकों, पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के साझा मंच के रूप में विगत दो दशक से सक्रिय भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ऑनलाइन बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें वर्ष 2021 के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने, उत्तर प्रदेश को पांच परिक्षेत्रों में विभक्त कर प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त करने तथा आगामी 26 अक्टूबर 2020 को अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जन्मदिन पर महासंघ के प्रकोष्ठ प्रभारियों और सहायक प्रभारियों की घोषणा किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय शामिल है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई ऑनलाइन बैठक में उपरोक्त निर्णय के अलावां आगामी 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर महासंघ द्वारा अपने सक्रिय पदाधिकारियों को लेखनी सम्मान से अलंकृत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अनुशासन और जांच प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी जगदंबा प्रसाद शुक्ला के इस प्रस्ताव पर आम सहमति बनी कि प्रतिवर्ष माघ मेले में आयोजित सम्मेलन से पूर्व संवाददाता डायरी और परिचय पत्र बनाने के लिए अभी से सक्रिय होकर कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया के संचालन में संपन्न की गई इस ऑनलाइन बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य महासचिव सच्चिदानंद मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में कहीं भी पत्रकारों के उत्पीड़न पर सक्षम अधिकारियों से तत्काल मिलने और उन्हें ज्ञापन देने में कतई दिलाई न की जाय। राष्ट्रीय पदाधिकारियों में सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, पवनेश कुमार पवन आदि ने एक स्वर से संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के सक्रिय पत्रकार साथियों ने भी महासंघ को नए सत्र में नए कलेवर में स्थापित करने की बात दोहराई। महासंघ की मासिक पत्रिका को सभी सदस्यों तक पहुंचाने और पत्रकार परिचायिका में और अधिक जिलों तथा प्रदेशों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। उत्तर प्रदेश के प्रांतीय पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अनंतराम पाण्डेय, महासचिव कुलदीप कुमार शुक्ला, ज्ञान प्रकाश शुक्ल एवं संयुक्त सचिव डॉ सदानंद मिश्र ने सभी सदस्यों को परिचय पत्र समय से उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई तथा उन्होंने जिला अध्यक्षों से भी कहा कि वे नवीनीकरण संबंधी सभी औपचारिकताएं समय से पूर्ण कर लें और दिसंबर से पूर्व नए सत्र का सभी का परिचय पत्र प्राप्त कर लें। जिससे कोई पुराना साथी परिचय पत्र से वंचित न रहे। आगामी माह में तीसरे सप्ताह में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से सभी इकाइयों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के विधायकों और संसद सदस्यों को 14 सूत्रीय मांग पत्र दिए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया और एक निर्धारित तिथि पर उसे सौंपने की योजना बनाई गई। जिला अध्यक्ष कौशाम्बी शमशाद आलम, जिला अध्यक्ष बलिया मधुसूदन सिंह , जिला अध्यक्ष अयोध्या बलराम तिवारी, जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ अजय कुमार पांडे, जिला अध्यक्ष प्रयागराज अखिलेश मिश्र सहित कई जिला अध्यक्षों ने संगठन के लिए अपनी जिम्मेदारी समय से पूर्ण करने का वचन दिया। जिला अध्यक्ष कुशीनगर राजेश दुबे उर्फ राजू के प्रस्ताव पर आगामी प्रांतीय सम्मेलन को जनपद कुशीनगर में करने का पुरजोर स्वागत किया गया और महासंघ के उत्साही पदाधिकारियों ने अभी से तैयारियों के लिए लग जाने का संकल्प लिया। प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी एवं जनपद की कई तहसीलों के पदाधिकारियों ने प्रयागराज स्थित कार्यालय को और अधिक सुव्यवस्थित रुप से संचालित करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय संप्रेक्षक कमल नारायण शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू चौबे और कई अन्य पदाधिकारियों ने लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर एक मांग पत्र व्यक्तिगत रूप से सौंपने का प्रस्ताव दिया। जिसे सबने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। कोरिया छत्तीसगढ़ से सत्येंद्र सोनी, मुंबई से मिथिलेश मिश्र, उज्जैन से सोमधर गौतम, पटना बिहार से अमन कुमार, अयोध्या से सूर्य कुमार मिश्र, प्रयागराज से कुलदीप शुक्ला, शिवेश कुमार राय, बलिया से डॉक्टर सुनील ओझा, सुनील द्विवेदी, संतोष शर्मा, राजीव शंकर चतुर्वेदी, दिग्विजय सिंह, एजाज अहमद, मोहम्मद अखलाक अंसारी, कमल राय, शंकरगढ़ से प्रदीप सिंह, सोरांव से मोहम्मद अखलाक एवं राहुल भारतीय तथा अमित ओझा सतना से सुधीर सिंह राठौर, राजकुमार बजाज, पन्ना से दिलीप कुमार त्रिपाठी, प्रतापगढ़ से धर्मेंद्र मिश्र, विनोद कुमार मिश्र, डॉ विजय कुमार यादव, राजेश पाठक, मेजा से उमेश सोनी, बारा से अखिलेश त्रिपाठी और प्रवीण मिश्र, फूलपुर से विजय सिंह, हंडिया से रमाकांत त्रिपाठी आदि के प्रस्ताव भी अत्यंत सराहनीय रहे। बैठक में भारी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बड़े भाई मंगला प्रसाद मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उक्त आशय की जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एम.पी. धुरिया ने दी है। पुराने आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं अब माह के तीसरे रविवार को होगी भा.रा.पत्रकार महासंघ की बैठक अब माह के तीसरे रविवार को होगी भा.रा.पत्रकार महासंघ की बैठक

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *