नगर विकास मंत्री से मिलकर नेता द्वय ने नगर पंचायत लालगंज के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का किया आग्रह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 11:06
- 671

प्रतापगढ़
22. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
नगर विकास मंत्री से मिलकर नेता द्वय ने नगर पंचायत लालगंज के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का किया आग्रह
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, तथा आउटरीच कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री प्रमोद तिवारी जी, एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा "मोना" ने कल दिनाक 21 ,10, 2020 को उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन जी से मुलाकात की, नेता द्वय ने लालगंज टाउन एरिया के लिए लम्बित प्रस्तावों को स्वीकृत करने का मा,मंत्री जी आग्रह किया, नेता द्वय ने अनुरोध किया कि लालगंज टाउन एरिया लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़ जौनपुर, वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, तथा दूसरा जगदीशपुर, गौरीगंज, लालगंज अझरा तकनीकी रूप से स्वीकृत है, लालगंज टाउन एरिया में दीवानी न्यायालय, तहसील, परिवहन निगम डिपो सहित कई शिक्षण संस्थान स्थित है, लालगंज जनपद प्रतापगढ़ के शिक्षा का हब है,, यहाँ बड़ी संख्या में लोग निवास करते है, नेता द्वय को मा नगर विकास मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि लालगंज टाउन एरिया के लिए लम्बित प्रस्तावों को उत्तर प्रदेश शासन से शीघ्र स्वरीकृत कराकर लालगंज टाउन एरिया के विकास के लिए धन आवंटित कराएंगे ।
Comments