ग्राम्य विकास मंत्री एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री मोती सिंह का आगमन 09 अक्टूबर को
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2020 20:07
- 570

प्रतापगढ
08.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री मोती सिंह जी का आगमन 09 अक्टूबर को
प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी दिनांक 09 अक्टूबर को लखनऊ से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 10 बजे विकास खण्ड मंगरौरा परिसर आयेगें जहां पर वह जनता दर्शन/विकास खण्ड का निरीक्षण एवं विभागीय कार्यो की समीक्ष जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ करेगें। पूर्वान्ह 11.45 बजे मंत्री निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ आयेगें। मंत्री स्थानीय भ्रमण/क्षेत्र भ्रमण करेगें। दिनांक 10 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री पूर्वान्ह 10.30 बजे अफीम कोठी में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा नवनिर्मित सेमिनार हाल एवं महिला छात्रावास का उद्घाटन करेगें। कार्यक्रम में राज्यमंत्री ग्राम्य विकास आनन्द स्वरूप शुक्ला जी की सहभागिता रहेगी। कैबिनेट मंत्री पूर्वान्ह 11 बजे यहां से रायबरेली के लिये प्रस्थान करेगें।
Comments