पट्टी कोतवाली में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2020 20:32
- 654

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पट्टी कोतवाली में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का हुआ शुभारंभ
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित श्याम शंकर दुबे ने इस कार्यक्रम को संपन्न कराया। सभासद रजनी वर्मा एवं कंजासराय गुलामी ग्राम प्रधान सरला शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करने के बाद पट्टी नगर के वार्ड नंबर 6 सभासद रंजनी वर्मा ने कहा कि महिलाओं को समाज में सशक्त बनाने को लेकर मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत आज महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है। पीड़ित महिलाएं अपनी शिकायत अब बिना किसी संकोच के दर्ज करा सकेगी। पट्टी एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह (डीपी)ने कहा कि हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। हेल्प डेस्क पर दो महिलाओ की ड्यूटी लगाई जाएगी। पीड़ितों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें जलपान भी कराया जाएगा। विशेष हेल्प डेस्क में 24 घंटे महिला कांस्टेबल की तैनाती रहेगी। पट्टी कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर मामले में त्वरित कारर्वाई की जाएगी और मिशन के तहत शिक्षण संस्थानों पर जाकर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। एसआई चंद्रशेखर सिंह, एसआई दिवाकर सिंह, नायब तहसीलदार राज कपूर, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी उमरवैश्य, किराना संघ के अध्यक्ष बिंदु वर्मा,पट्टी नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष रामचरित्र वर्मा, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, के अलावा क्षेत्र की तमाम महिलाएं मौजूद रहीं ।
Comments