जमीनी विवाद में महिला व उसकी पुत्री को पीटा तथा किया छेड़खानी, पुलिस को दिया तहरीर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 16:45
- 671

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद में महिला व उसकी पुत्री को पीटा तथा किया छेड़खानी ,पुलिस को दिया तहरीर
प्रतापगढ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के,औसानगंज ,निवासी दलित छेदीलाल पत्थरकट को ग्राम समाज से कृषि हेतु कई वर्ष पूर्व जमीन का पट्टा मिला था। जिस पर गांव के राहुल,अमन व नीरज पटवा पुत्र गण पंचम लाल पटवा दलित की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे। मना करने गई बेटी खुशबू (15वर्ष) व उसकी पत्नी राजकुमारी को मारते पीटते हुए जमीन में पटक दिया, तथा बेटी की इज्जत लूटने की धमकी देते हुए साथ अश्लील हरकतें की। हल्ला गुहार पर ग्रामीणों के पहुंचने पर दबंगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। गांव की दर्जनों दलित महिलाएं पीड़िता के साथ शनिवार को संग्रामगढ़ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा थाना दिवस में आए लालगंज पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन सिंह को दलित उत्पीड़न व किशोरी के साथ छेड़खानी की तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments