जिलाधिकारी ने विकास भवन में की मातहतों के साथ बैठक

जिलाधिकारी ने विकास भवन में की मातहतों के साथ बैठक

पी पी एन न्यूज

19.02.2021

जिलाधिकारी ने विकास भवन में की मातहतों के साथ बैठक

(कमलेन्द्र सिंह)

फ़तेहपुर।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व आगामी एक मार्च से चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने मातहतों के साथ विकास भवन के सभागार कक्ष में बैठक की।

जिसमें उन्होंने दस्तक अभियान में सम्लित विभागों में चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगों के विभागों  द्वारा जो कार्य किये जाने हैं। उनको समय से करवा लें।

ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों, स्थानीय निकाय, ग्राम विकास अधिकारी, आशा एनम, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों का प्रशिक्षण ब्लॉक व नगर पंचायत स्तर पर करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा दस्तक अभियान 10 मार्च से 24 मार्च तक बुखार रोगियों, क्षय रोगियों, के साथ साथ प्रत्येक दिवस में निर्गत किये गये जन्म व म्रत्यु प्रमाण पत्र के साथ साथ कुपोषित व दिमागी बुखार के कारण दिब्याग ब्यक्तियों आदि की सूची निर्धारित प्रारूप पर बुकलेट जरूर बनाएं।

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा शुअर पालन बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित कर कीटनाशक का छिड़काव कचड़ा नियंत्रण व वेक्टर नियंत्रण के साथ साथ बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं पोषाहार का वितरण व दिब्यागों का सर्वे करवा लिया जाए। एवं उनको आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएँ।

सिंचाई विभाग जमे हुए पानी मे मच्छर एवं अन्य वेक्टर के प्रयोजन को रोकने के वैकल्पिक उपाय करें। नहरों एवं तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखवाड़े में हटवाएं। कृषि विभाग विभागीय पौधशाला से बीज उपलब्ध कराएं। उद्यान विभाग द्वारा विद्यालयों में मच्छर विकर्षी पौधों का रोपण कराया जाए।

ततपश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के क्रियान्यवन व किसानों व किसानों को ससमय फसल बीमा क्लेम के भुगतान दिये जाने के लिये जिला स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली।

जिसमें उन्होंने खरीफ 2020 फसलों में प्राप्त 31 किसानों के दावों के भुगतान के सम्बंध में विस्तृत जानकारी हाँसिल की। जिसमें उनको यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि खरीफ 2020 में धान की फसल के 31दावे किसानों के ब्यक्तिगत आधार पर क्षतिपूर्ति के लिये प्राप्त हुए थे। जिसमें किसानों द्वारा जलप्लावन, रोग जनित कारण जलभराव, चक्रवात व भारी वर्षा के कारण फसल बर्बाद होने की बाई बताई गई ।और उनके द्वारा अवगत कराया गया कि चक्रवात, जल प्लावन, जलभराव, भारी वर्षा के कारण हुई फसल क्षति बीमा के लिये अधिसूचित नहीं है। यदि ग्राम पंचायत स्तर पर ब्यापक रूप से फसल अधिसूचित हो तभी बीमा क्लेम सर्वे के आधार पर देय है।

इसके बाद खरीफ एवं रबी-- 2019 में हुई फसल क्षति पूर्ति हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ --2019 में फसल बीमा योजना के तहत 59688 किसानों का मु०426.29 लाख रुपये किसान प्रीमियम के रूप में जमा किया गया है। जिसमें 312.87 लाख रुपये की 8124 किसानों की क्षति पूर्ति की गई।

इसी प्रकार पुनर्गठित मौसम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 167 किसानों का 4 लाख रुपये प्रीमियम जमा किया गया। और रबी 2019 में फसल बीमा योजना के अंतर्गत 58708 किसानों का 275.83 लाख रुपये जमा किया गया। जिसमें किसानों को 185.55 लाख रुपये फसल बीमा योजना के तहत किसानों को भुगतान किया गया। प्रीमियम अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय मे क्षतिपूर्ति की प्रगति शून्य है।  जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वे कार्य मे तेजी लाकर किसानों को बीमा राषि का शीघ्रता के साथ शेष भुगतान कराया जाए।

बैठक के तुरंत बाद जिलाधिकारी श्रीमती दुबे ने अधिकारियों के साथ वृद्धा, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना की भी ब्लॉकवार समीक्षा की। जिसमें उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपरोक्त सभी योजनाओं में लम्बित आवेदनों को जाँच कर अग्रसारित करते हुए 24 फरवरी 2021 तक निस्तारित करवा लिया जाए।

उन्होंने कहा कि 6 गौ शालाओं के सापेक्ष 3 गौ शाला में तेलियानी, बहुवा, हथगाम संचालित हो चुकी हैं। शेष तीन गौ शालाओं को भी शीघ्रता से संचालित कराया जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत से गौ शालाओ की फेंसिंग बड़ी बनाई जाए जिससे पशु बाहर ना निकल सकें और नैपियर घास लगायी जाए। जिससे पशुओं को हरा चारा मिल सके।

उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ शालाओं में ब्लैक बोर्ड बनाकर भूसे का स्टॉक विवरण प्रतिदिन का वितरण आदि अंकित किया जाए। जिसकी फ़ोटो ग्राफ्स भेजी जाएँ।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों में एक एक झूला लगवाया जाए। साथ ही साथ प्रत्येक विकास खण्ड में पुष्टाहार प्लांट लगाने के लिये भी निर्देशित करते हुए कहा कि जहां चिन्हांकन नहीं हुआ है। वहाँ फौरी तौर पर खण्ड विकास अधिकारी ब्यक्तिगत पहल करके जगह का चिन्हांकन कर लें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, सी डी ओ सत्य प्रकाश के अलावा पी डी डी आर डी ए ए के निगम, डी सी मनरेगा पुतान सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के अलावा समस्त विकास खण्ड अधिकारी समेत समस्त जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *