मेडिकल कॉलेज कॉलेज शताब्दी बिल्डिंग में डॉक्टर की गुंडई

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-शारिक
मेडिकल कॉलेज कॉलेज शताब्दी बिल्डिंग में डॉक्टर की गुंडई
लखनऊ
भगवान का रूप से माने जाने वाले डॉक्टरों की दबंगई चरम पर शताब्दी वार्ड के डॉक्टरों ने मरीज के साथ आए तीमारदार से दिखाई दबंगई। लखनऊ के मेडिकल कॉलेज के शताब्दी वार्ड में आए मरीज के तीमारदार के साथ डॉक्टरों ने दिखाई दबंगई, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की दबंगई एक बार फिर आई सामने । शताब्दी वार्ड में आए मरीज के तीमारदार को डॉक्टरों ने वार्ड में घुमा घुमा कर जमकर पीटा। शताब्दी वार्ड के डॉक्टरों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल। चौक थाना क्षेत्र का मामला।
Comments