चोरों ने मेडिकल एजेंसी संचालक का मकान खंगाला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 October, 2020 09:10
- 748

प्रतापगढ
13.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरों ने मेडिकल एजेन्सी संचालक का मकान खंगाला
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के टेऊगा निवासी पुरुषोत्तम श्रीवास्तव के घर चोरो ने नगदी समेत लगभग 7 लाख रुपये के जेवरात पर हाँथ साफ कर दिया। पुरुषोत्तम श्रीवास्तव नगर के लक्ष्मी काम्प्लेक्स में सिद्धार्थ मेडिकल एजेंसी का संचालन करते है रात में लगभग 2 बजे चोर पीछे की बाउंड्री से अंदर आकर पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए अलमारी बक्शा तोड़कर अंगूठी, कंगन, जंजीर सहित सोने चांदी के लगभग 6 लाख रुपये का समान उठा ले गये। चोरो ने मकान के ऊपर जाकर परुषोत्तम की पत्नी प्रीती श्रीवास्तव के गले से मंगलसूत्र और चैन भी खींच लिया तो प्रीती की नींद खुल गई उन्होंने शोर मचाया तो पुरुषोत्तम भी जाग गये चोर पीछे के दरवाजे से कूद कर भाग गये। शोर मचाने पर पड़ोस के लोग भी आ गए सूचना पर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची।सिटी चौकी प्रभारी दिनेश सिंह से पूछने पर चोरी की जानकारी नहीं दे पाये और न ही किसके मकान मे चोरी हुई उसका नाम बता पाए इन्ही के हाथों में है क्षेत्रीय लोगों के सुरक्षा की कमान।
Comments