ट्रक चोरी की प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है मान्धाता पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2020 08:42
- 637

प्रतापगढ़
19. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ट्रक चोरी की प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है मान्धाता पुलिस ।
ट्रक चोरी की प्राथमिकी मान्धाता थाने में तीन दिन से नही लिखी गयी है ड्राइवर मो.सलीम निवासी टिकरी थाना मान्धाता घटना 15/16 सितम्बर की रात्रि की है ।तीन दिन पहले थाना मान्धाता क्षेत्र के विश्वनाथ गंज बाजार के आगे क्लीनर को बांधकर चोरों द्वारा ट्रक लूट गई। ड्राइवर पेट्रोल पंप के पास ट्रक खड़ी करके अपने घर टिकरी चला गया था ।सुबह आकर देखा तो ट्रक ग़ायब थी आज तीन दिन हो गया मान्धाता थाने में ट्रक चोरी की प्राथमिकी मान्धाता थाने के प्रभारी द्वारा नहीं लिखी जा रही है।ड्राइवर परेशान हो गया है आखिर मान्धाता पुलिस कब लिखेगी प्राथमिकी क्या पुलिस अधीक्षक महोदय लिखवाएंगे प्राथमिकी ।मान्धाता थाने में नही हो रही है पीड़ितों की सुनवाई, मुकदमा दर्ज कराने को चक्कर काट रहा पीड़ित।प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग से चोरों ने उड़ाया ट्रक, ट्रक मालिक ने थाने में दी तहरीर। तहरीर मिलने के तीन दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया ट्रक चोरी का मुकदमा, थाने का चक्कर काट रहा पीड़ित। कैसे मिलेगा पीड़ित को न्याय जब पुलिस नहीं है सक्रिय। मान्धाता थाने के विश्वनाथगंज की घटना।
Comments