जन्मदिन पर विधायक को बाटने हेतु प्रदान किया गया मास्क वा खाद्य सामग्री।

जन्मदिन पर विधायक को बाटने हेतु प्रदान किया गया मास्क वा खाद्य सामग्री।
महमूदाबाद , सीतापुर।
सीतापुर के महमूदाबाद नगर क्षेत्र निवासी नीरज जैन अपनी सुपौत्री मान्या जैन के पांचवे जन्मदिन के शुभअवसर पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा को उनके आवास पर वितरण करने के लिए पूर्ण मात्रा में मास्क दिए।तथा जरूरत मन्दो को खाना वितरण करने हेतु चन्द्र भूषण शुक्ला के राहत शिविर में 50 किलो आटा योगदान तौर पर दिया।और क्षेत्रीय विधायक व चंद्रभूषण शुक्ला ने मान्या जैन को लम्बी उम्र की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया।
इस मौके को और यादगार बनाने में मोहन प्रसाद बारी ,राम प्रवेश प्रजापति ,श्रवण वर्मा ,अंकित जैन ,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
Comments