पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता लापता, परिजन परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 16:55
- 569

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता लापता,परिजन परेशान
प्रतापगढ जनपद के संग्राम गढ थाना क्षेत्र के आमी पुर निवासी विजय पटेल पुत्र जगदीश पटेल की शादी प्रतापगढ जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा (कुरिया) निवासी शिवकुमार पटेल पुत्र रामनरेश पटेल की पुत्री गुड़िया पटेल के साथ 02वर्ष पूर्व हुई थी ।विजय पटेल अपनी पत्नी को बहुत मारता ,पीटता और प्रताड़ित करता था ,और उससे शराब पीने के लिए जबरजस्ती पैसा मांगता था ।उसने अपनी पत्नी को 19.10.2020 को बहुत बुरी तरह से मारपीट कर घर से भगा दिया । और वह औरत अभी तक अपने पिता के घर नहीं पहुँची है।जिसके साथ उसका एक वर्ष का बेटा भी है। शिव कुमार अपनी पुत्री को खोजने में परेशान है।
Comments