जमीनी विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, आधा दर्जन लोग घायल।

जमीनी विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, आधा दर्जन लोग घायल।

PPN NEWS

प्रयागराज :

18.11.2021

जमीनी विवाद में जमकर चला लाठी डंडा, आधा दर्जन लोग घायल।


प्रयागराज: प्रयागराज जिले के थाना सरायइनायत क्षेत्र के‌ सुदनीपुर कला में जमीन के विवाद में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. सुदनीपुर कला निवासी अभयराज सिंह व गया प्रसाद सिंह के परिवार के बीच सड़क के किनारे स्थित तीन बिस्वा कीमती जमीन को लेकर वर्ष 2016  से विवाद चला आ रहा है।

गुरुवार की सुबह उक्त भूमि पर अभयराज सिंह निर्माण कार्य करा रहे थे दूसरे पक्ष ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का विरोध करने लगा दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से गया प्रसाद सिंह (70), जीरा देवी (65), बिजली सिंह (60), अरविंद सिंह (45), बिटोला (40), निर्मला देवी (45), प्रियांशु सिंह (25), विपिन सिंह (20), विपांशु सिंह (21) तथा दूसरे पक्ष से एडवोकेट अभयराज सिंह (53) व उनके भांजे संजय सिंह (35) निवासी भागीपुर घायल हो गए।

 सभी घायलों के सिर तथा हाथ पैर में गंभीर चोट आई है।


 सूचना पर पहुंची सराय‌इनायत थाना पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एस‌आर‌एन मेडिकल कॉलेज भेज दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से बिजली सिंह व अरविंद सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है. विवाद के संबंध में गया प्रसाद सिंह के पक्ष ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन को प्रधान से मिलीभगत करके विपक्षी ने पट्टा करा लिया था.  जिसे न्यायालय ने मुकदमे के दौरान निरस्त कर दिया था।


 वहीं दूसरे पक्ष ने उक्त भूखंड को पच्चीस साल पहले कोर्ट से आवासीय पट्टा मिलने पर अपना कब्जा दावा कर रहा है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर जानलेवा हमला तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर लूट सहित दोनों पक्ष के विरुद्ध गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *