मनौरी बाजार को 14 दिनों तक कराए बन्द
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 22:19
- 472

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट मुकेश कुमार
कौशाम्बी 13जुलाई 2020
मनौरी बाजार को 14 दिनों तक कराए बन्द
कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन सिंह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मनौरी बाजार का किये औचक निरीक्षण। ग्राम प्रधान मनौरी बाजार से कहे कि आप मनौरी बाजार पर विशेष ध्यान दे। चायल एसडीएम ज्योति मौर्या एवं पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद। बेरीकेटिंग कर आवागमन को बंद किया जाए। आवश्यक कार्यो के लिए छूट रहेगी। कोविड-19 के नियमो का पालन करें,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सभी लोग मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 के नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही। मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य दुकाने खुली होने पर दर्ज होगा मुकदमा। फालतू ,बिना मास्क लगाए घूमते जो नजर आये उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही
मनौरी बाजार में पुलिस फोर्स रखे कड़ी निगरानी। कौशाम्बी डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनंदन सिंह व चायल एसडीएम ज्योति मौर्य ने मनौरी बाजार का निरीक्षण किए। साफ सफाई की व्यवस्था को बनाये रखने का संबंधित को दिए दिशा निर्देश साथ ही बाजार को सेनेटाइज कराने का भी निर्देश दिये। डीएम ने लोगो से एक बार फिर अपील की और कहे कि अभी कुछ दिन तक आप लोग घरों से बाहर न निकले। आवश्यक हो तो केवल एक लोग ही समान लेने जाएं। गर्म पानी पीते रहे, ठंडे पानी का सेवन न करें।
Comments