मामूली बरसात होने पर भी तालाब में तब्दील हो जाता है उडै़याडीह-पृथ्वी गंज मार्ग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 September, 2020 08:45
- 1269

प्रतापगढ
24.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मामूली बरसात होने पर भी तालाब में तब्दील हो जाता है उड़ैयाडीह पृथ्वी गंज मार्ग।
प्रतापगढ जनपद के बेलखरनाथ धाम-उड़ैयाडीह पृथ्वी गंज मार्ग पर थोड़ी सी बरसात होने पर पंचायत भवन के सामने तालाब में तब्दील हो जाता है। उड़ैयाडीह बाजार 15 -20 गांवों की एक बड़ी बाजार है।जलभराव से जहां आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है वहीं बड़ी दुर्घटना की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
समय रहते अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।मोटरसाइकिल का पलटना,कभी ई-रिक्शा का उलट ना आम बात हो गई है। क्षेत्र में इस समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश है।
इस समस्या को समाचार पत्रों में प्रमुखता से कई बार उठाया गया ।परन्तु इस ओर किसी का ध्यान आजतक नहीं गया। देखना है कि किसी बड़ी दुर्घटना के पहले प्रशासन के कान पर जूं रेंगती है कि नहीं।
Comments