पुलिस की मिलीभगत पर महिला को परेशान कर रहे दबंग
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 4 August, 2020 19:23
- 2421

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
पुलिस की मिलीभगत पर महिला को परेशान कर रहे दबंग
कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की एक महिला को पुलिस के सह पर पड़ोसी दबंग प्रताड़ित कर रहे हैं पीड़ित महिला आला अधिकारियों के यहाँ बार-बार फरियाद कर रही है लेकिन महिला के प्रार्थना पत्रों पर झूठी रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर आला अधिकारियों को थाना पुलिस गुमराह कर रही है दबंगों से थाना पुलिस का क्या सांठगांठ है यह जांच का विषय है जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सईदा बेगम पत्नी अकबर अली को ग्राम समाज की भूमि पर पट्टा मिला था जिस भूमि पर वह काबिज है इसी भूमि पर वह शौचालय का निर्माण करा रही थी लेकिन गांव के दबंग शकुम देवी जगजीवन आदि उसके घर में शौचालय का निर्माण नहीं करने दे रहे हैं शिकायती पत्र पर आला अधिकारियों ने जांच कराई जिस पर राजस्व निरीक्षक ने अपनी आख्या आला अधिकारियों को देते हुए कहा कि जिस जमीन पर पीड़िता सईदा बेगम शौचालय निर्माण कराना चाहती है वह उसी की भूमि है विपक्षी जिस जमीन पर अवरोध कर रहा है राजस्व निरीक्षक ने विपक्षी के अवरोध को गलत बताया है सबकुछ साफ हो जाने के बाद भी पश्चिम शरीरा पुलिस दबंगों की मददगार बनी है यह एक जांच का विषय है और जांच हुई तो पश्चिम शरीरा पुलिस का चेहरा कब होगा ।
संवादाता- अनिल कुमार कौशाम्बी
Comments