मिर्जापुर जिले की महिला को कार जीतने का झांसा देकर ठगा ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले की महिला को कार जीतने का झांसा देकर ठगा ।
मिर्जापुर जिले के वासली गंज इलाके की रहने वाली महिला को साइबर अपराधियो ने कौन बनेगा करोड़पति में कार जीतने का लालच देकर लगभग 22 हजार 899 रुपए की ठगी कर ली पीड़िता न्याय की गुहार लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय ।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के वासली गंज इलाके के कामता प्रसाद की गली में रहने वाली काजल गुप्ता को साइबर ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति में कार जीतने का लालच देकर उनके 22899 रुपए की ठगी कर ली । पीड़ित महिला काजल गुप्ता ने बताया की साइबर ठगों ने उसे कौन बनेगा करोड़पति में कार जीत जाने का लालच देकर महिला से तीन बार में 22899 रुपए ठग लिए जब महिला को यह समझ आया की वह ठगी का शिकार हो चुकी है तो उसके होश उड़ गए आज दिनांक 25 जनवरी मंगलवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मिर्जापुर पहुंचकर अपना शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह को दिया और न्याय की गुहार लगाई
Comments