मोहनलालगज में चोरियां थमने का नाम नही ले रही है

PPN NEWS
मोहनलालगज में चोरियां थमने का नाम नही ले रही है
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। संवाददाता
मोहनलालगंज मे चोरी की घटनाओ को बेखौफ चोर अंजाम दे रहे है, कस्बे से लेकर गाँवो तक चोरो का खौफ है, कस्बे मे आए दिन बाईक चोरियो के बाद अब चोर गाव, खेतो मे भी धावा बोल रहे है, लेकिन पुलिस चोरो और चोरियो पर लगाम कसने मे नाकाम साबित हो रही है। मंगलवा की रात मोहनलालगज के दहियर गांव मे खेत मे लगे हजारो रूपये की कीमत का उर्जा पैनल चोर उडा ले गए, पीडित किसान जब पुलिस के पास शिकायत लेकर गया तो पुलिस ने उसे टरका दिया।
मोहनलालगंज के दहियर गांव के रहने वाले किसान राजेन्द्र अवस्थी ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि गांव के पास ही स्थित उनके खेत पर सौर उर्जा पैनल लगा था जिसकी कीमत लगभग अस्सी हजार रूपये थी, बुधवार की सुबह जब वह खेत पर गया तो पैनल गायब पाकर दंग रह गया, हजारो रूपये की कीमत के पैनल बेखौफ चोर उडा ले गए।
चोरी की घटना के बाद पीड़ित किसान शिकायत लेकर जब पुलिस के पास गया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे किसान को ही नशीसत देते हुए टरका दिया।
पीडित किसान का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी बेखौफ चोर पंपिंग सेट मे लगी बिजली की मोटर उठा ले गये थे लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नही की।
आए दिन कस्बे मे होती है चोरिया
बेखौफ चोरो द्वारा चोरी की घटनाओ को अंजाम देने के चलते लोगो मे दहशत बनी हुई है, कस्बे से आए दिन बाईक चोरो का गिरोह बाईक चोरियो को अंजाम देता है इन घटनाओ का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम साबित हुई है, कुछ दिन पूर्व इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान मे चोरी की घटना हुई लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही कर सकी।
Comments