महिला के साथ गैंगरेप, 5 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
महिला के साथ गैंगरेप, 5 लोगों पर मुकदमा हुआ दर्ज
हरपालपुर/हरदोई जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सोमवार सुबह लगभग सात बजे गांव से कुछ ही दूरी पर रामगंगा नदी के किनारे एक खेत में बेहोशी की हालत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली. राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पति ने उसे सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया. महिला ने होश में आने पर गांव के ही पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
पुलिस ने घटना संदिग्ध बताई है, महिला के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे वह गांव के बाहर खेतों की ओर शौच के लिए गई थी, आरोप है कि इसी दौरान उसके मकान के पड़ोस में रहने वाले पांच लोग आ गए और उसे उठाकर लगभग आधा किलोमीटर दूर रामगंगा नदी के किनारे ले गए.
महिला का आरोप है कि वहीं पांचों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब वह बेहोश हो गई तो फरार हो गए. अस्पताल प्रशासन से सूचना मिलने पर हरपालपुर कोतवाल भगवान चंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. चार-पांच दिन पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, तब दोनों पक्षों की एनसीआर लिखी गई थी, पुलिस ने महिला के साथ गैंगरेप मामले में पांच लोगों पर दर्ज किया मुकदमा।
Comments