चार जगह पर कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

चार जगह पर कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्टर -जितेंद्र कुमार वर्मा


चार जगह पर कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मजिस्ट्रेट किए गए तैनात


 


प्रतापगढ़। कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने पर चार जगहों को किया गया पूरी तरह से सील। सील इलाके में मजिस्ट्रेट ओ को भी किया गया तैनात । जिला अधिकारी रूपेश कुमार में बताया । की नोबेल कोरोना वायरस कोबिट-19 की जांच में चार क्षेत्र के मरीज हैं। ग्राम रामपुर खागल पृथ्वीगंज, थाना पट्टी व ग्राम रेड़ीगारापुर थाना आसपुर देवसरा, ग्राम शकरदहा, सरैया थाना बाघराय तथा ग्राम बसहा, जामताली थाना रानीगंज में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत इन क्षेत्रों में कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन स्थलों को अग्रिम आदेशों तक अस्थाई रूप से सील किये जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है तथा मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है। जिलाधिकारी ने ग्राम रामपुर खागल पृथ्वीगंज हेतु मजिस्ट्रेट के रूप में प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक राजेश कुमार अवर अभियन्ता आरईडी तथा सायं 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक अजय कुमार सिंह एडीओ (सह0) पट्टी 9415611194 को, ग्राम रेड़ीगारापुर हेतु सुधीर कुमार पटेल अवर अभियन्ता आरईडी 9911056448 व श्रीराम जी मिश्रा एडीओ(पं0) आसपुर देवसरा को, ग्राम शकरदहा, सरैया हेतु अनिल कुमार जेई यूपी सिडको व लक्ष्मणदास सरोज एडीओ (एसके) बिहार 9554249250 तथा ग्राम बसहा, जामताली हेतु अमरजीत कश्यप अवर अभियन्ता आरईडी 9838952409 व इन्द्र प्रताप सिंह एडीओ (पं0) शिवगढ़ 9450185690 को तैनात किया है। और पूरी जिम्मेदारी सौंपी कहीं से कोई भी ढील ना होने पाए ढील पाई जाने के बाद कड़ी कार्रवाई होगी। साथी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव के लोगों थर्मल स्कैनिंग भी किया जाएगा और सैनिटाइजर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *