घर घर जरुरत मन्दो तक पहुंचा रहा है निःशुल्क भोजन हिन्दू जागरण मंच

Prakash Prabhaw News
घर घर जरुरत मन्दो तक पहुंचा रहा है निःशुल्क भोजन हिन्दू जागरण मंच
कोरोना आपदा के चलते जरुरत मन्दो ,दिहाड़ी मजदूरों ,ठेले वाले व बेसहारा परिवारों को भूखा न रहने देने का बीड़ा हिन्दू जागरण मंच ने जो उठाया है वो अनवरत आज लाक डाउन के उन्नीसवे दिन भी जारी रहा I
हिन्दू जागरण मंच उन्नाव मंच के प्रान्तीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेत्रत्व में नर सेवा – नरायण सेवा को ध्येय वाक्य मानकर हर जरूरत मंद तक निःशुल्क भोजन पहुचाने की मुहिम को जारी रखते हुए नगर में सैकड़ो जरुरत मंद परिवारों को भोजन व सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को भोजन व जूस वितरण कराया गया I
द्विवेदी ने बताया कि संघ प्रमुख के आवाहन पर कि कोई जरुरत मंद परिवार भूखा न रहे इस मुहिम को हिन्दू जागरण मंच अनवरत जारी रखते हुये आज भी फोन पर मिली सूचनाओ व रोज भोजन लेने वाले लोगो में बन्धुहार ,पूरन नगर ,रामकुमार वाली गली ,मोतीनगर ,छात्रावास शिवनगर आदि मोहल्लो में लगभग 800 लोगो में भोजन पैकेट व लोगो की सुरक्षा व लाक डाउन का अनुपालन कराने में लगे पुलिस कर्मियों को भोजन व जूस का वितरण किया गया व लोगो से भारत सरकार द्वारा दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करने व अपने घरो में रहने की अपील की गयी I
इस दौरान मंच जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगरमहामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिवसेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम् आजाद ,राजेश शुक्ला ,मंयक त्रिपाठी ,आशू चौरसिया ,अंशू शुक्ला आदि द्वारा अलग अलग स्थानों पर निःशुल्क भोजन पैकेट वितरण कराये गये I
Comments