मोबाइल छीनने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व लूट का मोबाइल बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 March, 2022 23:11
- 439

प्रतापगढ़
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोबाइल छीनने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व लूट का मोबाइल फोन बरामद
प्रतापगढ। विगत 15 मार्च 2022 को समय लगभग 10.00 बजे रात्रि में थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम कोहड़ा में सड़क पर एक व्यक्ति विकास कुमार द्वारा मोबाइल फोन से बात की जा रही थी तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा उक्त विकास कुमार का मोबाइल फोन छीन कर भागने का प्रयास किया गया इस पर विकास कुमार द्वारा मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति जिसके द्वारा मोबाइल फोन छीना गया था को पकड़ लिया गया, जिससे मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई, लेकिन मोटर साइकिल चलाने वाला दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। विकास कुमार के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी आ गये और उक्त मोबाइल छीनने वाले व्यक्ति को पकड़े रखा।थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान मौके पर पहुंच कर उक्त मोबाइल छीनने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया तथा उसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद किया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2022 धारा 392, 411 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी विश्वनाथगंज थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस टीम-उ0नि0 राजेश कुमार शुक्ला मय टीम थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
Comments