लखनऊ यातायात कर्मियों के पास आई टाइम मशीन कर दिया 49 साल पहले जाकर चालान

Prakash prabhaw news
लखनऊ
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ यातायात कर्मियों के पास आई टाइम मशीन कर दिया 49 साल पहले जाकर चालान
49 साल पहले स्कूटी 5g नही थी लेकिन लखनऊ यातायात कर्मियों ने फिर भी कर दिया 100 रु का चालान। यातायात व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में स्कूटी खरीदने के 49 साल पहले ही कर दिया गया चालान, स्कूटी up32kx6975 5g स्कूटी अगस्त 2019 में खरीदी जाती है। शमन शुल्क वसूलने के चक्कर मे स्कूटी का चालान 1 जनवरी 1970 को कर दिया गया। चालान को देखकर कहा जा सकता है लखनऊ की यातायात व्यवस्था कितनी दुरुस्त है। चालान देखकर कहा जा सकता है कि अब हमारी यातायात व्यवस्था इतनी ज्यादा एडवांस हो गई कि 49 साल पहले भी जा कर चालान भी कर सकती है, मानना पड़ेगा लखनऊ की यातायात व्यवस्था कितनी ज्यादा स्मार्ट है। अगर कोई जिम्मेदारों से कही ये पूछ लें कि 49 साल पहले कैसे हुआ चालान जब गाड़ी के मालिक का जन्म तक नही हुआ था। जवाब देने की जगह मुकदमा लिखवाने की धमकी मिलने में समय नही लगेगा
Comments