लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर को सेनेटाइ किया गया है।

Prakash prabhaw news
लखनऊ
लखनऊ मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर को सेनेटाइ किया गया है।
कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी जो पूरे देश मे फैली हुई है । जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार राजधानी में मिल रहे है जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है । जिसको देखते हुए और कोरोना वायरस को मुक्त करने के लिए । आज मेडिकल कॉलेज के पूरे परिसर में सेनेटाइ किया गया है । चौक फायर ब्रिगेड से व अन्य कए जिगहा से गाड़ियां मंगवा के मेडिकल कॉलेज में बने पूरे डिपार्ट में किया गया सेनेटाइज।
रिपोर्टर शादाब आलम
Comments