लाश लेकर पाली घाट पहुंचे चंद लोग पुलिस को देख भागे

Prakash Prabhaw News
लाश लेकर पाली घाट पहुंचे चंद लोग पुलिस को देख भागे
घटनास्थल कौशाम्बी थाना क्षेत्र में लेकिन पहुंची पश्चिम शरीरा पुलिस
कौशाम्बी। थाना कौशाम्बी क्षेत्र के पाली यमुना घाट के पास एक डाक पार्सल वाहन में कुछ चंद लोग एक महिला की लाश को लेकर पहुंचे आनन फानन लाश को यमुना नदी में फेंक कर यह चंद लोग वहां से वाहन में सवार होकर निकलते इसके पहले पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने धावा बोल दिया हालांकि पश्चिम सरीरा पुलिस की यह मेहनत रंग इसलिए नहीं लाई क्योंकि वह चंद लोग पुलिस पकड़ में नहीं आए। पुलिस करती तो क्या करती पुलिस ने लोडर वाहन के पहियों को पंचर कर वापस अपने थाने को लौट आई। अब सवाल इस बात का उठ रहा है कि आखिर लाश के पीछे रहस्य क्या था और उस रहस्य को दफनाने के लिए यह चंद लोग इतना जल्दी क्यों कर रहे थे यह तो जांच का विषय है लेकिन जब इस बात की जानकारी थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा राजेश सिंह से ली गई तो उन्होंने कहा कि महिला का पति सिपाही था उसकी भी मौत हो गई है महिला की मौत कैसे हुई और यदि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है तो पुलिस इसकी जांच करेगी । खैर यह तो रही पुलिस की बात इलाकाई लोगों के जेहन में एक बात कौध रही है कि आखिर लॉक डाउन भले चल रहा हो लेकिन जन्म और मरण यह तो विधि का विधान है और यदि महिला की मौत हुई तो लॉक डाउन और महामारी के इस दौर में चार , 5 लोग तो अंतिम संस्कार में शामिल होकर किसी की अंतिम विदाई तो कर ही सकते हैं लेकिन यह चंद लोग यमुना नदी में जिस तरह से लाश को फेंक कर और पुलिस को देख फरार हुए ऐसे में कहीं ना कहीं लोग सोचने के लिए विवश हो रहे हैं सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो कहा जा रहा है कि मृतका धवाड़ा की रहने वाली है अब महिला के साथ कोई अनहोनी हुई या फिर उसके साथ क्या हुआ यह तो पुलिस की जांच स्पष्ट करेगी थाना अध्यक्ष पश्चिम सरीरा राजेश सिंह ने पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही है।
रिपोर्ट अनिल कुमार
Comments