पुलिस मुठभेड़ में 06 लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2020 19:55
- 590

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस मुठभेड़ में 06 लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद
प्रतापगढ में दिनांक 16/17.10.2020 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस को सीताराम धाम के पास लूट की सूचना प्राप्त हुई, इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूटेरों की तलाश हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, उ0नि0 विवेक कुमार मिश्रा मय हमराह व स्वाट टीम प्रतापगढ़ खजुरनी गांव के पास पहुंचे तो 02 मो0सा0 सवार संदिग्ध व्यक्ति रोड पर आते दिखाई दिये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये व भागने लगे जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर 03 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया व 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पकड़े गये व्यक्तियों की निशादेही पर अन्य स्थानों पर दबिश दी गई जहां से 03 अन्य व्यक्तियों को चोरी/लूट के सामान के साथ हिरासत में लिया गया।गिरफ्तारअभियुक्त---01इरफान पुत्र शेरअली निवासी चिलबिला थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ 02. फरहन पुत्र फारूक निवासी माधूपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।03. चांद मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद निवासी फुर्सतगंज थाना अमेठी जनपद अमेठी 04. आकाश पाल पुत्र अरिहन्त पाल निवासी भुवालपुर थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़।05. राजेश विश्वकर्मा पुत्र कन्हैया विश्वकर्मा निवासी देल्हूपुर थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़06. मोबीन खान पुत्र कौसर अली निवासी बीरमऊ थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़।पूछताछ का विवरण-- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक छिनैती/लूट करने वाला गिरोह है, हम लोग विभिन्न स्थानों पर आने-जाने वाले राहगीरों से लूट करते हैं, हम लोगों के पास से जो सामान बरामद हुआ है ये सभ लूट का ही है। इरफान द्वारा बताया गया कि आज रात को सीताराम धाम के पास से 01 मोबाइल छीन कर इसी अपाचे मो0सा0 से भागे थे जिसे फरहान को बेचने के लिए दिया था जो आप लोगों के द्वारा बरामद कर लिया गया है। इरफान ने बताया कि साहब जो हमारे दोनो साथी भागे हैं वे अरबाज और जोसेफ है, जोसेफ ही मोटर साइकिल चोरी करने का काम करता है और अरबाज व चांद मोहम्द के साथ मिलकर मैं लूट और छिनैती करता हूं, जो अपाचे मोटर साइकिल हम लोगों के पास मिली है यह जोसेफ ने चुराकर हम लोगो को दी थी।
Comments