सरकारी जमीन से कब्जा हटाने में हाफ रहा है तहसील प्रकाशन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2020 11:05
- 568

प्रतापगढ़
26. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सरकारी जमीन से कब्जा हटाने में हाफ रहा है तहसील प्रशासन ।
प्रतापगढ़ जनपद में आम जनता की तो छोड़िए, सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाने में हांफ रहा तहसील प्रशासन। कुंडा नगर के सरकारी तालाब गाटा संख्या 795/1 का मामला। लगभग 4 बीघे तालाब को पाटकर भूमाफियाओं ने कर दी प्लाटिंग। दूसरी जमीन का बैनामा करके तालाबी जमीन पर दे दिया कब्जा। मीडिया द्वारा संज्ञान में लाने के बाद भी सो रहा है प्रशासन। पैमाईश के लिए लग रही तारीख पर तारीख। सूत्रों की मानें तो कोतवाली से लेकर एसडीएम कार्यालय तक है भूमाफियाओं की अच्छी पकड़। मोटी रकम लेकर मैनेज हो गये जिम्मेदार। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाकर बिक चुकी है योगी सरकार की एंटी भूमाफिया टीम।
Comments