01 मोटर साइकिल व 02 मोबाइल फोन के साथ लुटेरा गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 September, 2020 18:27
- 732

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
01मोटर साइकिल व 02मोबाइल फोन के साथ लुटेरा गिरफ्तार,
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में दिनांक 16.09.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना कन्धई पुलिस द्वारा एक शातिर लुटेरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल, लूट के 02 अदद मोबाइल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 16.09.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना कन्धई के उ0नि0 अभय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र कन्धई के बाबा बेलखर नाथ धाम पुल के पास से मु0अ0सं0 303/20 धारा 392 भादवि व मु0अ0सं0 386/20 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है, हम सभी मिलकर अक्सर लूट करते हैं और लूट में मिले पैसों से अपना खर्च चलाते हैं। मैं तथा मेरे साथी सूरज पुत्र रामसिंह नि0 चकमुबारकपुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ व रणजीत उर्फ मेजर पुत्र राम बहादुर नि0 रतनमई थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ ने साथ मिलकर अगस्त 2020 के दूसरे सप्ताह में ग्राम नरसिंहपुर में स्थित टाइनी शाखा से दो मोबाइल व 1500 रुपये तमन्चा सटाकर लूटे थे। इस लूट में मिले पैसे आपस में बांट लिए जो खर्च हो गए तथा मेरे हिस्से में एक मोबाइल मिला था तथा दूसरा मोबाइल विवो कम्पनी का रणजीत उर्फ मेजर लेकर चला गया था। (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 303/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)। मेरे पास से बरामद 02 मोबाइलों में से 01 मोबाइल इसी लूट से सम्बन्धित है तथा दूसरा मैनें तथा मेरे साथी सूरज सिंह व रणजीत उर्फ मेजर हम तीनों ने मिलकर जून माह के चैथे सप्ताह में ग्राम नरसिंहपुर के पास एक महिला से लूटे थे इस लूट में इस मोबाइल के अलावा हमने उस महिला से उसके 40,000/- रु0 भी लूटे थे। (इस सम्बन्ध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0 386/20 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है)। इस लूट के समय हमारे अन्य साथी फैयाज उर्फ फज्जुल, उमैद अली, हमारे बैकअप (विषम परिस्थिति) के सहयोग हेतू पास में मौजूद थे। बरामद मोटर साइकिल के बारे में बताया कि उक्त दोनो घटनाओं में इसी मोटर साइकिल का प्रयोग किये थे। इस मोटर साइकिल पर हमने गलत नम्बर का नम्बर प्लेट लगाया हुआ है, जिससे कि हम पकड़े ना जा सके। मैं इस मोटर साइकिल के साथ अपने साथियों के इन्तजार में यहां खड़ा था कि आप लोगों ने अचानक से आकर मुझे पकड़ लिया।
Comments