पुलिस के बिना सूचना दिए , आ धमके बाहरी लोग, उठा ले गये गरीब मजदूर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 September, 2020 15:04
- 658

प्रतापगढ
29.09.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस के बिना सूचना दिए , आ धमके बाहरी लोग उठाये ले गये गरीब मजदूर,
प्रतापगढ जनपद के फतनपुर थानांतर्गत बीरापुर निवासी रामकेश उर्फ गोलारू गौड को उठा ले गये अंजान लोग घर के लोग है परेशान! जानकारी के अनुसार सुबह किसी अंजान नम्बर से गोलारू गौड के पास फोन करके किसान ईट भठ्ठा बीरापुर में मिलने को कहा और गोलारू गौड मिलने के लिए किसान ईट भट्ठे पर जैसे पहुंचे कि आम आदमी के भेष में अंजान लोगों ने जीप में बैठा लिये और रिस्तेदार बेसार निवासी राजेन्द्र गौड को हाजिर करने पर गोलारू गौड को छोडने की बात कहा ,जिस पर गोलारू गौड ने जरिये फोन करके पत्नी लल्ली से कहा कि घर आये रिस्तेदार राजेन्द्र को किसान ईंट भट्ठे पर लेकर आओ, पत्नी लल्ली ने रिस्तेदार राजेन्द्र गौड को साथ लाकर हाजिर किया फिर भी अंजान लोगों ने गोलारू गौड को नहीं छोडा बल्कि अपने आपको को पुलिस बताते हुए रिस्तेदार राजेन्द्र गौड एवं गोलारू गौड को अपने साथ ले कर चले गये!यह खबर क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई, खबर पाते ही, जानकारी करते अंजान आम आदमी के भेष मे आये लोग एक जीप एवं मोटर साईकिल पर सवार लोगो के साथ गोलारू भी बैठा था ,तक पहुंच कर मामले की जानकारी हासिल करना चाहा परन्तु बिना कुछ बताये बीरापुर से सुजानगंज की तरफ लोग चले गये! इस सम्बंध मे एस ओ फतनपुर गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसी किसी मामले की जानकारी नहीं है!क्षेत्र मे इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा है कि यदि उ प्र पुलिस होती तो वर्दी मे रहती और स्थानीय पुलिस साथ में जरूर रहती व पूरी जानकारी देते हुए किसी कार्यवाही तक पहुंचती ! गोलारू के घर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं!
Comments