लॉकडाउन 5.0: जिंदगी पटरी पर लौटने के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर जनता ने कहा शुक्रिया

लॉकडाउन 5.0: जिंदगी पटरी पर लौटने के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर जनता ने कहा शुक्रिया

Prakash Prabhaw News

पीलीभीत

Report - नीलेश चतुर्वेदी

लॉकडाउन 5.0: जिंदगी पटरी पर लौटने के लिए सहूलियतें बढ़ाने पर जनता ने कहा शुक्रिया

पीलीभीत : कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है। गृह मंत्रालय ने 30 जून तक अगला लॉकडाउन 5.0 बढ़ाने की घोषणा की है, जो अनलॉक की दिशा में बढ़ते कदम माना जा रहा है। इस चरण में कंटेन्मेंट जोन से बाहर के इलाकों में जनता को सहूलियतें दी गई हैं। दिन की बंदिशों से राहत मिलेगी, मगर रात में नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़े जाने के कारण बाद में ही फैसला होगा। कुल मिलाकर आम जनता ने राहत महसूस की है।

देश में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन लगातार चल रहा है। अब 70 दिन से ज्यादा का समय लॉकडाउन में बीत चुका है। मगर, कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। मगर, उसमें कंटेन्मेंट जोन छोड़कर कुछ रियायतें देने की बात कही गई है। एक जून से 30 जून तक सुबह पांच बजे के बाद से रात नौ बजे के पहले तक लोग बाहर घूम सकेंगे, बाकी समय कर्फ्यू रहेगा। हालांकि जरूरी चीजों के लिए पाबंदी नहीं रहेगी। बाजार में अनावश्यक भीड़ जमा नहीं होगी और मास्क व सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

जिन जगहों पर कोरोना केस निकल रहे हैं, वहां सख्ती जारी रहेगी। बाजारों के अलावा आठ जून से धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च भी खुलेंगे। रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। मगर, स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है। बसें सेवा शुरू करने का फैसला भी राज्यों को लेना है। फिलहाल, शहर के कारोबारियों, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने सरकार के इस फैसले को दूरदर्शी बताया और कहा कि अब कोरोना से लड़ाई के बीच ही हर किसी को सामान्य जन जीवन की ओर लौटना होगा। इस स्तर पर सरकार ने सहूलियतें देने का सही फैसला किया है। जनता सरकार के हर फैसले के साथ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *