आय से अधिक संपत्ति के मामले में फसे लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह

PPN NEWS
लखनऊ
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
आय से अधिक संपत्ति के मामले में फसे लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह
लखनऊ विकास प्राधिकरण लगातार सुर्खियों में बना रहता है ताजा मामला आय से अधिक संपत्ति के मामले में फसे लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह जांच के आदेश दिए गए लोकायुक्त मुख्य अभियंता इंदु शेखर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं साथ ही उन्हें 27 दिसंबर 2021 तक इंदु शेखर को अपना अपने अस्तित्व परिवारिक सदस्यों की चल संपत्ति का देना का अल्टीमेटम भी दिया है.
इससे पहले भी कई गंभीर आरोप इंदु शेखर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इंदु शेखर से आमोद राय की शिकायत पर लोकायुक्त ने जवाब मांगा है. आमोद राय के मुताबिक इंदु शेखर ने फर्जी दस्तवेजो लगाकर शिवांश वेंचर्स को फर्जी ते टेंडर पास कर दिया. इंदु शेखर यहां तक नही रुके बल्कि उन्होंने कई ठेकेदारों से फर्जी हाथापाई पी की है और लगातार लोगो के साथ फर्जीवाड़ा कर अपनी जेब को मोटी कर रहे है.
अब देखना यह कि लोकायुक्त क्या कार्यवाही करता है क्योंकि इंदु शेखर द्वारा करोड़ो की सम्पत्ति बना ली गयी है इंदु शेखर द्वारा प्रधानमंत्री की योजनाओं पर फर्जीवाड़ा किया गया है.
Comments