लावारिस बाइक मिलने से मचा हड़कंप

Prakash prabhaw news
लावारिस बाइक मिलने से मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश (प्रतापगढ़)
आज दिनांक 08/07/2020 को प्रतापगढ़ नगर कोतवाली छेत्र के भुलियापुर इलाके में एक बजाज डिस्कवर बाइक जिसका नंबर UP 72K 4003 है सुबह 5बजे लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली।आस पास के लोगों में लावारिस बाइक को देखर तरह तरह की बाते कही जा रही थी। देखते देखते वहा काफी लोग इकट्ठा हो गए।लोगों ने इस सारे मामले की जानकारी भुलियापुर पुलिस चौकी में किया।पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल चालू कर दिए है।
लोगो में लावारिस पड़ी बाइक को लेकर किसी ना किसी अनहोंनी होने की आशंका जताई जा रही है।फिरहाल पुलिस ने मामले को लेकर तुरंत ही जाँच पड़ताल चालू कर दिए है।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments