लकड़कटो पर मेहरबान पुलिस व वन विभाग की टीम।

लकड़कटो पर मेहरबान पुलिस व वन विभाग की टीम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज


लकड़कटो पर मेहरबान पुलिस व वन विभाग की टीम।


जनपद अमेठी में लकड़कटो का बोलबाला पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से अमेठी जनपद में अवैध हरे पेड़ों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है ज़िम्मेदार मलाई खाने में पड़े हुए हैं।

अवैध हरे पेडों के कटान पर रोक नहीं लगपा रही है। वन विभाग के जिम्मेदार भी अपनी ड्यूटी पर खरा नहीं उतर रहे हैं। जिस अवैध कटान में लगे हैं।तभी तो लाकडाउन में रविवार को अमेठी - दुर्गापुर रोड पर ट्रैक्टर पर लादकर तेज़ रफ्तार खींच रहा था। तभी पुलिस 112 नम्बर हथकिला नहर पुल से लकड़ी लदा ट्रैक्टर को रोकवा लिया। जबकि ऐसे मामलों में 112 नम्बर पुलिस को रोकने-टोकने के लिए पावर नहीं है। अमेठी पुलिस कुछ भी कर सकती है। पुलिस के मुखबिर इस तरह की सूचना पहुंचाने में देरी नहीं लगाते हैं। ऐसे में हरे भरे पेड़ों की कटाई पर कैसे अंकुश लगेगी। अमेठी कोतवाल ने कार्यवाही के नाम पर वन विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए बता को टाल दिया। 


ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *