बिना मास्क के नगर में टहलने वालों पर कसा शिकंजा-उपजिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल केस साथ चलाया चेकिंग अभियान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 July, 2020 09:28
- 1243

प्रतापगढ़
17. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बिना मास्क के नगर में टहलने वालों पर कसा शिकंजा-उपजिलाधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ चलाया चेकिंग अभियान
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी नगर में गुरुवार की शाम एसडीएम डीपी सिंह के अगुवाई में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान किया गया। पट्टी एसडीएम डीपी सिंह ने बताया कि साप्ताहिक बंदी सरकार द्वारा शनिवार और रविवार निश्चित की गई है। लेकिन इसके अलावा अन्य दिनों में भी लोगों पर कुछ आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं ।
सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन लोग लापरवाह तरीके से बाइक से घूम रहे हैं। जो लोगों के लिए खतरा बन सकता है इसीलिए यह सख्ती की गई है। उन्होंने कहा कि पट्टी तहसील के सभी थानों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के टहलने वाले लोगों का चालान किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी शनिवार और रविवार निर्धारित की गई है।
इसलिए इन 2 दिनों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी इस अवसर पर तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह मौजूद रहे पट्टी कस्बा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को जिम्मेदारी है कि खुद मास्क पहने और लोगों को इसके संबंध में जागरूक करें कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Comments