घर से दूध लेने निकली युवती का कुएं में उतराया मिला शव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 October, 2020 20:12
- 489

प्रतापगढ
26.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घर से दूध लेने निकली युवती का कुएं में उतराया मिला,
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ गांव निवासी परमानंद की बेटी सपना सोमवार की सुबह करीब 7:00 बजे घर से दूध लेने के लिए निकली। जिसके बाद वह घर लौट कर घर नहीं आई। स्वजन उसकी खोजबीन किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दोपहर करीब 11:00 बजे गांव के एक किशोर गांव से बाहर कुंए के पास एक जोड़ी चप्पल दिखा तो दंग रह गया। आसपास कोई ना दिखाई पड़ने पर उसने शोर मचा दिया, जिस पर युवती के स्वजन समेत ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े। चप्पल से हुई शिनाख्त मौके पर पहुंचे स्वजनों ने देखा तो वह चप्पल सपना का था। जिसे देखते ही परिजन दंग रह गए इधर-उधर सपना की तलाश करने के बाद जब वह नहीं दिखाई पड़ी तो स्वजनों ने कुएं में कांटा डाला , जिसमें सपना की लाश फंसी दिखी। जिसे देखते ही स्वजनों में रोना पीटना मच गया। सूचना मिलने के बाद दोपहर करीब 2:00 बजे पहुंची संग्रामगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने पुलिस को दी तहरीर सपना की मौत को लेकर पिता परमानंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। जिसका इलाज कुंडा के एक चिकित्सक से चल रहा था। एसओ आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Comments