कन्या पाठशाला की जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

प्रतापगढ़
07. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कन्या पाठशाला की जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा ।
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के लच्छीपुर ग्रामसभा में सरकारी कन्या पाठशाला की जमीन पर रानीगंज विधायक धीरज ओझा अपने चहेतों को करवा दिए कब्जा जो कि पूर्व में सरकारी कन्या पाठशाला बना हुआ था। जो कि सरकार के पैसे से निर्माण कराया गया था। कई साल पहले भाजपा के विधायक धीरज ओझा ने अपने चहेते व भाजपा के पदाधिकारी को जमीन कब्जा करवा दिए इससे पूर्व में वह जमीन कन्या पाठशाला के नाम से दर्ज थी ।
तहसील के अधिकारियों को मिलाकर जमीन उल्टा सीधा करवा कर सरकारी जमीन पर लगातार विधायक कब्जा करा रहे हैं ।और गरीबों की जमीन भी कब्जा कराने में माहिर है रानीगंज विधायक धीरज ओझा उनके भाई 3 साल पहले जब विधायक नहीं थे धीरज ओझा तब इनकी संपत्ति क्या थी आज 3 साल विधायक बनने के बाद इनकी संपत्ति में लगातार इतना बड़ा व्यापक बढोत्तरी कहां से हुई। यह जांच का विषय है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ध्यान देने की जरूरत है आए दिन विधायक धीरज ओझा लगातार जमीनों पर कब्जा करा रहे थे भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के नेताओं का सपना था की भू माफिया का केस दर्ज होगा जो सरकारी संपत्ति पर कब्जा करेगा लेकिन इसका ठीक उल्टा काम रानीगंज विधायक धीरज ओझा व उनके द्वारा लगातार रानीगंज में किया जा रहा है।
सत्ता पक्ष में होने के नाते इनके पास अधिकारी भी नहीं जाते बड़ी शर्म की बात है जहां एक तरफ भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है उसी बेटियों का स्कूल को कब्जा करा रहे हैं रानीगंज विधायक धीरज ओझा कन्या पाठशाला की जमीन पर करवा दिया जा रहा है नया निर्माण।
Comments