नाबालिग की शादी अधेड़ से कराने को लेकर हुआ विवाद, मामला पहुँचा कोतवाली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 October, 2020 13:48
- 648

प्रतापगढ
24.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाबालिग की शादी अधेड़ से कराने को लेकर हुआ विवाद, मामला पहुंचा कोतवाली।
फतेहपुर जनपद के संतोष कुमार ने अपनी बहन की शादी कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कला टिकरिया गांव निवासी एक युवक के साथ की थी। एक पखवारा पूर्व संतोष कुमार की मां अपनी 13 वर्षीय नातिन के साथ बेटी के घर आई हुई थी, जहां पर बीते गुरुवार को संतोष अपनी पत्नी व बड़े वाले दामाद के साथ बहन के घर पहुंचा तो वहां पर उसकी नाबालिग बेटी की शादी एक 55 वर्षीय पटेल के साथ होते देख वह दंग रह गया। जब उसने इस शादी का विरोध किया तो शादी करा रहे लोगों ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कुंडा कोतवाली पुलिस को दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी कोतवाल सुरेश सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
Comments